NIRVAIR.IN, LGBTi+  Updates, Stories, Events, NEWS and Issues

nirvair.in offers Gay, Lesbian, Transgender's, latest NEWS, updates, issues and events. Covering every possible articles for LGBT+ around the Globe, specially from India and neighbouring countries.

Sunday 29 September 2019

ट्रांसजेंडर संरक्षण विधेयक को सरकार ने बताया सामाजिक न्याय का कदम

सरकार ने सोमवार को लोकसभा में ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण से जुड़े विधेयक को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि यह विधेयक उभयलिंगी समुदाय के सशक्तीकरण और उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
सदन में 'उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक-2019' को रखते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उभयलिंगी व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए यह विधेयक लाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पहली बार इस समुदाय को सामाजिक न्याय मिलेगा।

खत्म होगा भेदभाव 
विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा की अपराजिता सारंगी ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने के बाद उभयलिंगी के साथ होने वाले भेदभाव खत्म होगा।

प्रधानमंत्री के संकल्प को करेगा मजबूत 
उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के संकल्प को मजबूत करेगा।

तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय ने लगाया आरोप
तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय ने विधेयक का समर्थन किया, हालांकि उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार विधेयकों को संसदीय समितियों के पास भेजने से परहेज करती है। 

Courtesy: amarujala

No comments:

Post a Comment